पंचगव्य निर्माण
सूर्य नाड़ी वाली गायें ही पंचगव्य के निर्माण के लिए उपयुक्त होती हैं। देसी गायें इसी श्रेणी में आती हैं। इनके उत्पादों में मानव के लिए जरूरी सभी तत्त्व पाये जाते हैं। महर्षि चरक के अनुसार गोमूत्र कटु तीक्ष्ण एवं कषाय होता है। इसके गुणों में उष्णता, राष्युकता, अग्निदीपक प्रमुख हैं। गोमूत्र में नाइट्रोजन, सल्फुर, अमोनिया, कॉपर, लौह तत्त्व, यूरिक एसिड, यूरिया, फास्फेट, सोडियम, पोटेसियम, मैंगनीज, कार्बोलिक एसिड, कैल्सिअम, नमक, विटामिन बी, ऐ, डी, ई; एंजाइम, लैक्टोज, हिप्पुरिक अम्ल, कृएतिनिन, आरम हाइद्रक्साइद मुख्य रूप से पाये जाते हैं। यूरिया मूत्रल, कीटाणु नाशक है। पोटैसियम क्षुधावर्धक, रक्तचाप नियामक है। सोडियम द्रव मात्रा एवं तंत्रिका शक्ति का निर्माण करता है। मेगनीसियम एवं कैल्सियम हृदयगति का निर्माण करता हैं।
तीन भाग देसी गांय का शकृत (गोबर) , तीन ही भाग देसी गांय का कच्चा दूध, दो भाग देसी गांय के दूध की दही, एक भाग देसी गांय का घृत इन्हें मिश्रित कर लें विष्णु धर्म में कहा गया है जितना पंचगव्य बनाना हो उसका आधा अंश गौमूत्र का होना चाहिए। अर्थात उक्त मिश्रण जितनी मात्र में हो उतने ही मात्र में गौमूत्र होना चाहिए, शेष कुशाजल होना चाहिए।
Panchagavya Production
Only cows with Surya Nadi are suitable for the creation of Panchagavya. Desi cows fall into this category. All the elements necessary for humans are found in their products. According to Maharishi Charak, cow urine is bitter and pungent. Its properties include heat, rashyukta, agnandipak. The urine contains nitrogen, sulfur, ammonia, copper, iron elements, uric acid, urea, phosphate, sodium, potassium, manganese, carbolic acid, calcium, salt, vitamin B, A, D, E; Enzymes, lactose, hippuric acid, kryatinin, arym hydroxide are mainly found. Urea diuretics are germicides. Potassium is an appetizer, blood pressure regulator. Sodium builds up fluid volume and nerve power. Magnesium and calcium form the heart rate.
Three parts of desi cow's milk (cow dung), three parts of raw milk of native cow, two parts of milk of desi cow, one part of desi cow's butter, mix them in Vishnu religion, it is said that Panchgavya is half of it. The excerpt should be of the cow urine. That is, the amount of the said mixture should be as much as cow urine, the rest should be kushajal.