Loading...

Panchatatva Therapy

पंचतत्व चिकित्सा

HINDI

ENGLISH

पंचतत्व चिकित्सा का महत्व प्राचीन काल से ही हमारी संस्कृति में होता आया है हमारा शरीर 5 तत्वों से मिलकर बना होता है जिसमें आकाश, वायु,मिट्टी, जल व अग्नि होते हैं। इन्हीं 5 तत्वों के विकारों से हमारे शरीर में काफी रोग हो जाते हैं जिनका उपचार हम इन्हीं 5 तत्वों से कर सकते हैं इसमें सबसे पहले हम बात करते हैं

मड़ थैरेपी

मड थैरेपी की, जो मिट्टी एक विशेष तरह से त्यार किया जाता है।

मड़ थेरेपी में हम मनुष्य के शरीर पर गीली मिट्टी का लेप करते हैं इस मिट्टी में कई तरह की जड़ी बूटियां मिलाई जाती है और ये मिट्टी काफी नीचे से खोदकर निकाली जाती है और इसको सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है ।

मड थैरेपी के द्वारा हम त्वचा के काफी रोगों का इलाज कर सकते हैं।

जल थेरेपी

हमारे शरीर में 80 प्रतिशत हिस्सा जल होता है शरीर में जल का बहुत महत्व है जल नीति व अनेक प्रकार की जल थेरेपी के द्वारा शरीर में त्वचा रोग तथा अनेक प्रकार के विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकाला जा सकता है।

वायू थेरेपी

वायू थैरेपी मे आदमी को कम वस्त्रों में खुले स्थान पर जहां पेड़ पौधे हों शुद्ध वायु हो वहां पर बैठाया जाता है जिससे उसको मानसिक स्थिरता डीपरसन, उन्माद जसे तरह तरह के विकारों से शान्ति मिलती है। मड़ थेरेपी में भी आदमी को मड थैरेपी के बाद वायु स्नान हीं कराया जाता है।

आकाश चिकित्सा

आकाश चिकित्सा में भी हम मनुष्य को खुले आकाश में चाँद और तारे देखने के लिए बोलते हैं जैसे कि आपने देखा होगा कि बहुत सारी महिलाएं उपवास के बाद चांद देखने जाती है या तारे देखने जाती है यह उपवास व आकाश के नीचे जाना 1 तरह से आकाश थरेपी ही है।

The importance of Panchtatva therapy has been in our culture since ancient times, our body is made up of 5 elements in which there are sky, air, soil, water and fire. The disorders of these 5 elements cause many diseases in our body, which we can treat with these 5 elements, first of all we talk about it.

Mud Therapy

Of mud therapy, the soil is prepared in a special way.

In mud therapy, we apply wet soil on the human body, many types of herbs are mixed in this soil and this soil is dug out from very low and it is left to dry.

With mud therapy, we can treat many skin diseases.

Water Therapy

80 percent of our body is water, water is very important in the body, through water policy and many types of water therapy, skin diseases and many types of toxins in the body can be removed from the body.

Air Therapy

In Vayu therapy, a person is made to sit in loose clothes in an open place where there is pure air where there are trees and plants, due to which he gets peace from mental stability, depression, mania. Even in mud therapy, a person is given air bath after mud therapy.

SKY Therapy

In sky therapy also we ask man to see the moon and stars in the open sky like you must have seen that many women go to see the moon or go to see the stars after fasting this fast and going under the sky 1 way sky Therapy is the same.

Panchatatva Therapy
Top