गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती आजकल काफी प्रचलन में है लोग इसके बारे में जागरूक हो रहे हैं जो लोग इस भागदौड़ की जिंदगी में हवन के लिए समय नहीं निकाल पाते उनके लिए गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती बहुत ही अच्छा विकल्प है
हम हर रोज पूजा करते हैं दीपक धूप चलाते हैं बस हमें सामान्य धूप की जगह गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती या अगरबत्ती जलानी चाहिए ।
दोस्तों आप लोग यह जब तो जानते होंगे कि हमारे घरों में जो फर्नीचर साज सज्जा का सामान होता है जैसे कुर्सी मेज सोफा पर्दे आदि सब किसी न किसी तरह की गैसे कैसे छोड़ते हैं जो हमारे लिए अच्छी नहीं होती पहले घरों में से जरुरत का सामान रखा जाता था लेकिन आजकल के आधुनिक जीवन में हमें विभिन्न प्रकार का सामान घर में रखना होता है जो हमारे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है इस नकारात्मक प्रभाव से बचने का सबसे आसान उपाय गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती अगरबत्ती है
इसे जलाने पर 1 सकारात्मक ऊर्जा निकलती है जो हमारे घर के वातावरण को शुद्ध करती है और हमारे स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव डालती है 1 उपाय यह भी है कि आप गाय के गोबर से बने उपले को चूल्हे पर गाय का घी डालकर मिट्टी के पात्र में रखकर उसे जला सकते हैं जो भी हमारे घर के वातावरण को शुद्ध करता है
Cow dung incense sticks are very much in vogue these days, people are becoming aware of it, for those who are unable to find time for havan in this runaway life, incense sticks made from cow dung are a very good option.
We worship everyday, lamps run incense, just we should light incense sticks or incense sticks made of cow dung instead of normal incense.
Friends, when you people must know that the furniture furnishing items in our homes like chairs, tables, sofas, curtains etc., how do all of them release some kind of gas which is not good for us, first kept the necessary items from the houses. But in today's modern life, we have to keep different types of items in the house which has a negative effect on our health. The easiest way to avoid this negative effect is incense sticks made from cow dung.
On burning it, 1 positive energy comes out, which purifies the environment of our house and has a good effect on our health. There is also a solution that you can put cow's ghee on the stove and keep it in an earthen pot. Can burn it whatever purifies our home environment