Loading...

Cow dung

Cow dung havan samidha

HINDI

ENGLISH

हवन संविधा

हिन्दू धर्म में हवन करने की रीती बहुत पुरानी है हजारों सालों से ऋषि मुनि हवन करते आ रहे हैं यहां तक कि देवताओं ने भी हवन किया है हिन्दू धर्म में हर क्रिया में विज्ञान छिपा है।

हवन में भी विज्ञान है हवन करने से हमारा वातावरण, हमारा मन पवित्र होता है, पेड़ पौधों को ऊर्जा मिलती है जिससे उनमें एक नवजीवन का प्रवाह होता है। हवन के लिए मुख्य रूप से आम की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है जो मोटाई में हमारे अंगूठे के बराबर होनी चाहिए और उसके ऊपर छाल होनी चाहिये परन्तु आजकल जब हम बाजार में आम की लकड़ी लेने जाते हैं तो वह कुछ और ही रूप में मिलती है मोटी मोटी और लंबाई तो उनकी 1 फीट के बराबर भी होती है और ऐसा लगता है कि जैसे वे आम की लकड़ी हो भी ना पर हम भी क्या करे जो मिलता है उसी से हवन कर लेते हैं परन्तु आम की लकड़ी का विकल्प है गाय के गोबर से बनी हवन समेधा जो लकड़ी के स्वरूप में भी उपलब्ध है और गोल आकार के कंडे के रूप में भी मिलती है। गाय के गोबर से बने लकड़ी के उपलों का प्रयोग हवन में प्राचीन काल से होता आ रहा है और उसके फायदे भी हैं जब गोबर के हवन संविधा पर देसी घी डाला जाता है तो वहां जीवन वायु का संचार होता है , देशी घी एक ऑर्गेनिक द्रव्य है जो जलाने पर ऑक्सीजन का निर्माण करता है जो जनजीवन के लिए उपयोगी है।

अग्निहोत्र हवन करने की विधि

गाय के गोबर से हवन करने के लिए 1 तांबे का हवन पात्र देसी गाय के गोबर के उपलों के साथ देसी घी और जो की आवश्यकता होगी और यह चीजें आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं आजकल की भागदौड़ वाले जीवन में हमें सकारात्मक ऊर्जा और वातावरण की आवश्यकता होती है। और इसके लिए हमें भी थोड़े प्रयास करने होंगे इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रतिदिन हवन करना चाहिये जो बहुत ही सरल और आसान है और फिर देखिये कैसे हमें नई ऊर्जा और शक्ति का एहसास होता है इसको ऐसे मानना चाहिये कि हम प्रकृति से कुछ न कुछ लेते हैं और बदले में हवन करके कुछ देना भी चाहिये। अग्निहोत्र हवन करने के लिए हमें 1 विशेष प्रकार का हवन कुण्ड चाहिए होता है जो पिरामिड आकार का होता और विशेष धातु का बना होता है।

Havan Ceremony

The custom of performing Havan in Hinduism is very old, for thousands of years, sages have been doing Havan, even the gods have done Havan, in Hinduism, science is hidden in every action.

There is also science in Havan, by doing Havan our environment, our mind becomes pure, trees and plants get energy, due to which a new life flows in them. Mango wood is mainly used for the havan, which should be equal to our thumb in thickness and should have bark on it, but nowadays when we go to the market to get mango wood, it is found in some other form. Thick thick and their length is also equal to 1 foot and it seems that even if they are not mango wood, but what we also do, we do havan with what we get, but the alternative to mango wood is cow dung. Made from Havan Samedha which is also available in wooden form and also available in the form of round shaped kand. Wooden products made of cow dung have been used in Havan since ancient times and it also has its benefits. When desi ghee is poured on the Havan of cow dung, there is circulation of life air, native ghee is an organic substance. Which on burning produces oxygen which is useful for life.

Method of performing Agnihotra Havan

To perform Havan with cow dung, 1 copper Havan vessel with desi cow dung products, desi ghee and whatever is required and these things are easily available, in today's run-of-the-mill life we ​​need positive energy and environment. it occurs. And for this we also have to make some efforts, for this we all together should do Havan everyday which is very simple and easy and then see how we feel new energy and power, it should be believed that we are doing something from nature. And in return something should also be given by performing Havan. To perform Agnihotra Havan, we need a special type of Havan Kund which is pyramid shaped and made of special metal.

Dung Cake Samidha
Top