गाय के गोबर से बने गमले
आज के समय में अगर आप नर्सरी जाते हैं तो देखते हैं वहाँ बहुत सारे प्लास्टिक की थैलियों में पौधे भरकर रखे जाते हैं और नर्सरी वाले हमें प्लास्टिक के गमलों में पौधे देते हैं कहीं ना कहीं ये हमारी प्रकृति के लिए बहुत ही बड़ा संकट है क्योंकि यह प्लास्टिक कहीं ना कहीं उपयोग करने के बाद में घूमती फिरती है।
क्योंकि आप जानते हैं कि प्लास्टिक बहुत जल्दी गलती नहीं है तो ये हमारी मिट्टी और हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है दूसरी बात यह पौधे भी प्लास्टिक के गमले और थैली में कभी अच्छी तरह से पनप नहीं पाते हैं।
अब इसका इलाज किया है इसका इलाज है गाय के गोबर से बने ये गमले न केवल प्रकृति के लिए अच्छे हैं बल्कि पौधों के लिए भी 1 वरदान साबित होते हैं क्योंकि गोबर इनको खाद भी प्रदान करता है और पौधा इसमें अच्छी तरह से फलता फूलता है।
अब तो कृषि मंत्रालय ने भी गोबर के गमले की उपयोगिता को बढावा दिया है इससे अब गांव की महिलाओं को और किसानों को रोजगार मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद देगा और इससे पौधों को भी प्राकृतिक पोषण भी मिलेगा
Cow pots are the best biodegradable seed starting pots made from natural and pure cow manure. Put the seeds or saplings in the pot with soil and transplant the whole pot into a bigger pot when required. The cow pots decompose to provide the necessary nutrients for plants such as nitrogen, phosphorous and potassium. Traditional methods of using plastics are harmful for the environment and may also cause transplant shock to small seedlings.
6- Natural Vaidik Plaster : using lime cow dung , mud & lime powder It make the house more resistance from temperature , pollution , viruses & radiation
Natural Vaidik paint is been made again with cow dung , lime powder , jawar gum & other natural contents . It help reducing chemical & polluted air from home & radiation