Loading...

Organic Vegetables Fruits

Organic Vegetables & Fruits

HINDI

ENGLISH

ऑर्गेनिक वेजिटेबल एवं फ्रूट्स आप सब जानते ही हैं कि आजकल लोग ज़्यादा से ज़्यादा उत्पादन के चक्कर में बहुत सारा यूरिया डीएपी और कीटनाशकों का छिड़काव करते हैं ऊपर से जो बीज रोपे जाते हैं वो भी हाइब्रिड होते हैं जिसकी गुणवत्ता कुछ ख़ास नहीं होती है। इनमें से कुछ भेज तो बहुत ही हानिकारक होते हैं ऊपर से डाले वे कीटनाशक यूरिया डीएपी जमीन की प्राकृतिक शक्ति को ख़त्म कर देते हैं और उसमें सिर्फ रासायनिक तरीके से सब्जी और फल और आना जो गाये जाते हैं जिससे यह फल सब्जी हमारे सेहत में कुछ खास काम के नहीं होते हैं। आजकल की घातक बीमारियां जैसे कैंसर आदि इन्हीं सब कीटनाशकों की देन है आप देखते होंगे कि पंजाब में बहुत कैंसर पेशेंट हैं यह सब वहां पर डाले गए कीटनाशकों का ही प्रभाव है इसमें किसान सबसे ज्यादा प्रभावित है।

अब इसका इलाज किया है तो दोस्तो इसका इलाज है ऑर्गनिक या प्राकृतिक तरीके से उगाई गई साग सब्जी और फल अनाज इत्यादि इसमें गाय के गोबर से निर्मित जीवामृत और जीवा घनामृत का प्रयोग किया जाता है और इसमें गोमूत्र का स्प्रे कीटनाशक की तरह किया जाता है अगर ज्यादा कीड़े की समस्या हो तो गाय के दूध से बनी छाछ को छिड़काव किया जाता है। इस तरह से उगाए वे फल सब्जी व अनाज बहुत ही गुणवत्ता वाले होते हैं और यह हमारे स्वास्थ्य को अच्छा रखते हैं और हमारे शरीर को ऊर्जा भी प्रदान करते हैं सभी किसानों से निवेदन है कि वो गायें देसी गाय जरूर पाले और उससे बने जीवामृत और जीवा घनामृत का उपयोग करें । और दूसरों को भी स्वस्थ अनाज सब्जी व फल बेचे इससे आपकी आमदनी भी बढ़ेगी और सही गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स भी लोगों तक पहुँच पाएँगे।

वैदिक उपवन में सभी फल सब्जी अनाज इत्यादि ऑर्गनिक तरीके से ही उगाया जाता है और इसको यहां पर आने वाले गेस्ट को खिलाया जाता है ।

कोई भी किसान अगर सीखना चाहे कि कैसे जीवामृत जीवा घनामृत और गोमूत्र से बने वे कीटनाशक का छिड़काव करना है या कैसे उसे बनाना है तो वैदिक उपवन उसकी पूरी मदद करेगा।

Organic Vegetables and Fruits You all know that nowadays people spray a lot of urea, DAP and insecticides in the pursuit of maximum production. Some of these are very harmful if they are sent from above, those insecticides, urea, DAP, destroy the natural power of the land and in it only vegetables and fruits and fruits are sung in it, due to which this fruit vegetable has something special in our health. are not of work. Today's deadly diseases like cancer etc. are due to all these pesticides, you must have seen that there are many cancer patients in Punjab, it is all the effect of the pesticides put there, in which the farmers are most affected.

Now it has been treated, friends, its treatment is organic or naturally grown greens, vegetables and fruits, grains etc. In this, Jeevamrut and Jiva Ghanamrit made from cow dung are used and cow urine is sprayed like insecticide in it. If there is a problem of more insects, then buttermilk made from cow's milk is sprayed. Those fruits, vegetables and grains grown in this way are of very high quality and it keeps our health good and also provides energy to our body, all farmers are requested to keep indigenous cows and make Jeevamrit and Jeeva made from it. Use Ghanamrita. And also sell healthy grains, vegetables and fruits to others, this will increase your income and the right quality products will also reach the people.

In Vedic garden, all fruits, vegetables, grains, etc. are grown organically and it is fed to the guests visiting here.

If any farmer wants to learn how to spray the insecticide made from Jeevamrit, Jiva Ghanamrit and cow urine or how to make it, then Vedic Garden will help him a lot.

Organic Vagetables Fruits
Top